नयी दिल्ली: नवाज शरीफ की जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उन्हें बधाई देने और शरीफ द्वारा सिंह को पाकिस्तान आमंत्रित करने की पहल को सकारात्मक मानते हुए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि इस तरह की पहल से ही दोनों देशों के बीच कई मुद्दों का समाधान करने में मदद मिलेगी.
शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा कि जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के नेता नवाज शरीफ बढत बना रहे थे, प्रधानमंत्री (सिंह) ने उन्हें बधाई दी और शरीफ ने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया. यह अच्छी पहल है क्योंकि इसी तरह की पहल से दोनों देशों के बीच कई मुद्दों का हल किया जा सकता है. अमेरिका यात्रा का एजेंडा पूछने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका के गृह मंत्री के आमंत्रण पर वह अगले सप्ताह जा रहे हैं. अमेरिकी मंत्री के साथ आंतरिक सुरक्षा पर बात होगी. वह अमेरिकी जेलों में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए वहां की किसी जेल का दौरा भी कर सकते हैं.
यह पूछने पर कि अमेरिका यात्रा के दौरान क्या मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से भारत को पूछताछ की अनुमति दिये जाने का मुद्दा उठाएंगे, शिन्दे ने कहा कि जब हम इस तरह की बात करते हैं तो चर्चा के दौरान इसका जिक्र हो सकता है. आम तौर पर इस तरह के मसले विदेश मंत्रालय उठाता है. पंजाब के आतंकवादी देविन्दर पाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा माफ करने की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कई ज्ञापन मिले हैं लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.