नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज ‘खूनी पंजा’वाले बयान पर नौ पन्नों में चुनाव आयोग को जवाब सौंप दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के द्वारा उनपर लगाया गया आरोप काल्पनिक है.
गौरतलब है कि मोदी ने अपनी रैली के दौरान कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को ‘खूनी पंजा’ कह दिया था जिसके बाद कांग्रेस ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के आधार पर मोदी को नोटिस भेजा था.