नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर उनकी ‘खूंजी पंजा’ वाली टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि देश को ‘खूनी इंसान’ से बचाया जाए.
मोदी का नाम लिए बगैर वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बयान पर गौर कर रही है लेकिन ‘देश को खूनी इंसान से बचाने की जरुरत है. ‘केंद्रीय मंत्री से पूछा गया था कि क्या मोदी की टिप्पणी सही है. मोदी ने सात नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक रैली में लोगों से कहा था कि क्या वे ‘खूनी पंजा’ को वोट देना चाहते है. खूनी पंजा का उनका इशारा कांग्रेस के चुनाव चिह्न हाथ की ओर था.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि वर्मा के बयान का बचाव करने का कोई सवाल नहीं है क्योंकि ‘दो गलत बातें मिलकर कभी सही नहीं हो सकती.भाजपा के स्टार प्रचारक ने कांग्रेस के तीन साल के शासन को गर्त में बताकर दावा किया था कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को क्रूर हाथ से बचाया.
चुनाव आयोग ने पहले ही मोदी को नोटिस जारी कर उनसे उनके बयान पर सफाई मांगी है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी.