21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने मोदी से माफी मांगने को कहा

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी द्वारा सोनिया गांधी को ‘‘बीमार’’ बताये जाने से नाराज कांग्रेस ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए मांग की कि वह इस टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगे. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम जानते हैं कि […]

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी द्वारा सोनिया गांधी को ‘‘बीमार’’ बताये जाने से नाराज कांग्रेस ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए मांग की कि वह इस टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगे.

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम जानते हैं कि खुद मोदी को गरिमा का कोई एहसास नहीं है लेकिन उन्हें कम से कम अपनी पार्टी की गरिमा की तो सोचनी चाहिए जिसने उन्हें अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. वह निचले स्तर की इस टिप्पणी के लिए माफी मांगे.अफजल ने साथ ही कहा कि वह जानते हैं कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बावजूद माफी मांगना मोदी का स्वभाव नहीं है. उनसे मर्यादा की उम्मीद भी नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस अध्यक्ष कितना स्वस्थ हैं. किसी के खिलाफ व्यक्तिगत टिपपणी करना उचित नहीं है. मोदी ने छत्तीसगढ में एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘‘मैडम, आप बीमार हैं. शहजादे को बागडोर संभालने दीजिये.’’ अफजल ने मोदी की उस टिप्पणी के लिए भी उन पर हमला बोला जिसमें मोदी ने सोनिया और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर यह दावा करने के लिए तीखा हमला बोला कि केंद्र राज्य को धनराशि दे रही है लेकिन वह उसका उचित ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. मोदी ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में यह धनराशि क्या राहुल के ‘‘मामा’’ के यहां से आ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब केंद्र सरकार राज्यों को धनराशि देती है तो क्या सत्तारुढ पार्टी को इसका उललेख नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस धनराशि से जनता का कल्याण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें