इंफाल : आगामी दस दिवसीय ‘संगाई उत्सव’ के लिए मणिपुर में सुरक्षा बढा दी गयी है. 21 नवंबर से उत्सव की शुरुआत होने वाली है.मणिपुर में पाये जाने वाले दुर्लभ हिरणों की एक खास प्रजाति के नाम पर मनाए जाने वाले संगाई उत्सव में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विभिन्न भागों से पर्यटक आते हैं.
सूत्रों ने बताया है कि सड़कों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों की तलाशी की जा रही है उत्सव के दौरान देश के विभिन्न भागों के अलग-अलग गैर सरकारी संगठनों और विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे. फिलहाल, राज्य सरकार ने उत्सव के लिए अति विशिष्ट व्यक्तियों सहित म्यांमा के 100 नागरिकों के आने की पुष्टि की है. थाइलैंड सहित कुछ और देशों से प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है.