नयी दिल्ली: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा में नामांकन के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम की सिफारिश की थी. शुक्ला ने साथ ही संकेत दिए कि इस महान क्रिकेटर के संन्यास के बाद सरकार उन्हें प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न’ देने पर विचार कर सकती है.तेंदुलकर जून 2012 में भारत के पहले सक्रिय खिलाड़ी बने जिससे संसद का सदस्य चुना गया.
शुक्ला ने कहा कि राज्य सभा में नामांकन के लिए सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नाम की चर्चा थी लेकिन सानिया गांधी तेंदुलकर को संसद में लाने की इच्छुक थी.
मैंने कहा कि वह अब भी खेल रहा है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि कम से कम उससे बात को करिये.’’ शुक्ला ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसके बाद मैंने उससे बात की जब वो ढाका में खेल रहा था और उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा करेगा. इसके बाद उसने मुझे फोन किया और कहा कि उसका परिवार इस विचार के खिलाफ नहीं है और ऐसा कैसे हो सकता है. इस तरह वह राज्य सभा का सदस्य बना.’’