नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बीच अक्टूबर माह के दौरान तेल एवं गैस सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में 4 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गयी.नियुक्ति संबंधी पोर्टल नौकरीडॉटकॉम के अनुसार अक्तूबर माह के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा की गयी नियुक्तियों में तेजी तर्ज की गयी, जो पिछले माह सितंबर की तुलना में चार फीसद अधिक रही. रपट के अनुसार अक्तूबर माह के दौरान तेल एवं गैस क्षेत्र की नियुक्तियों में 30 फीसद वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि बीमा क्षेत्र में सितंबर के मुकाबले अक्तूबर में 25 फीसद अधिक नियुक्तियां हुयीं.
इसके पश्चात दूरसंचार, बीपीओ और दवा क्षेत्र में भी क्रमश: 20, 11 और सात फीसद तक की वृद्धि दिखाई दी. हालांकि, अक्तूबर माह के दौरान मीडिया एंड इंटरनेटमेंट और निर्माण एवं अभियांत्रिकी कंपनियों की नियुक्तियों में क्रमश: 7 और छह फीसद गिरावट दर्ज की गयी. इंफो एज इंडिया समूह के अध्यक्ष एवं वित्त अधिकारी अमरीश रघुवंशी ने कहा, ‘‘वर्तमान आर्थिक स्थितियों में सुधार का रख दिखाई दे रहा है, जिसके कारण कंपनियों द्वारा नियुक्ति गतिविधियों में भी तेजी आने लगी है.’’ रपट के मुताबिक अक्तूबर माह के दौरान बेंगलूर की नियुक्तियों में सर्वाधिक नौ फीसद वृद्धि हुई, जबकि इसके बाद हैदराबाद में नियुक्तियों में पिछले माह की अपेक्षा छह फीसद वृद्धि दर्ज की गयी. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में भी तीन और दो फीसद की वृद्धि दर्ज की गयी.