श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख उमर फारुकी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि अगर वह कश्मीर की वास्तविकताओं को स्वीकार करके इस मुद्दे के समाधान के लिए काम करें तो उन्हें जनता खासकर युवाओं का समर्थन मिलेगा.
मीरवाइज ने यहां जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद कहा कि हमें आशा है कि भारत की नई पीढी का नेतृत्व वास्तविकता को स्वीकार करेगा और न केवल कश्मीर की जनता बल्कि भारत की जनता के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएगा. अगर वे सकारात्मक सोच और वास्तविकतावादी सोच के साथ आगे बढते हैं तो वे कश्मीर में युवा और इसके नेतृत्व को अपने साथ पाएंगे. राहुल की जम्मू कश्मीर की हालिया दो दिवसीय यात्रा के संदर्भ में हुर्रियत प्रमुख ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि राहुल ने कश्मीर की वास्तविकताओं के बारे में कुछ नहीं कहा.
उन्होंने कहा कि उन्होंने(राहुल)रोजगार, महिला विकास, लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और पंचायती राज जैसी कई चीजों के बारे में बात की. लेकिन दुर्भाग्य से, भारत की नई पीढी के नेतृत्व ने वास्तविकताओं के बारे में बात नहीं की जबकि कश्मीर की जनता उनसे उम्मीद करती है कि जब वे दिल्ली से यहां आएं तो वास्तविकता पर बात करें.