नयी दिल्ली : सीबीआई कोयला ब्लाक आवंटन के सिलसिले में हुई कथित अनियमितता के संबंध में इस महीने के अंत तक एक ताजा मामला दर्ज करेगी जिसमें एक कंपनी के साथ ही कोयला मंत्रालय के कुछ पूर्व अधिकारियों के नाम हो सकते हैं. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कोयला मंत्रालय से प्राप्त दस्तावेजों के विश्लेषण से एक और कथित अनियमितता का मामला सामने आया है.
सूत्रों ने कहा कि एक निजी कंपनी और कोयला मंत्रालय के कुछ पूर्व अधिकारी कथित अनियमितताओं को लेकर एजेंसी की जांच घेरे में हैं. सूत्रों ने मामले का ब्योरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे जांच अभियान प्रभावित हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने अपना प्रारंभिक जमीनी कार्य पूरा कर लिया है और वह नवम्बर के अंत तक एक मामला दर्ज करेगी.