नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी की गुजरात सरकार पर फर्जी मुठभेड के आरोप लगाने वाले राज्य के पूर्व डीजीपी आर. बी. श्रीकुमार पर भाजपा ने आज निशाना साधते हुए कहा उन्होंने प्रख्यात वैज्ञानिक नम्बी नारायणन को जासूसी के झूठे मामले फंसा कर देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को धक्का पंहुचाया था. लेकिन संप्रग सरकार ने उन्हें दंड देने की बजाय क्लीन चिट दी.
भाजपा ने आरोप लगाया कि क्लीन चिट मिलने की एवज में श्रीकुमार बाद में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार के विरुद्ध मुहिम चला रही तीस्ता सीतलवाड जैसे ‘‘ राष्ट्र-विरोधी तत्वों ’’ से मिल गए.
लेखी ने आरोप लगाया, ‘‘गुजरात के पूर्व डीजीपी और गुजरात सरकार के खिलाफ दंगोंे और मुठभेड़ को उठाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता के साथ जुड़े आर. बी. श्रीकुमार ने देशभक्त वैज्ञानिक नम्बी नारायण को एक सौदागर के रुप में बदनाम करने की कथित साजिश की और उनके विरुद्ध मामला बनाया. देश के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले उनके इस जघन्य अपराध के बावजूद संप्रग सरकार ने उसके विरुद्ध अधिकांश आरोप वापस ले लिए.’’