नयी दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी की रिपोर्ट में उनके लिखित बयान को नहीं शामिल करने से आहत पूर्व दूरसंचार मंत्री और घोटाले में मुख्य आरोपी ए राजा ने इस रिपोर्ट को आधा अधूरा करार देते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इसे समिति के अध्यक्ष को वापस लौटाने का आग्रह किया है.
लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राजा ने उनसे आग्रह किया कि वे जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको को रिपोर्ट में उनके बयान को शामिल करने का निर्देश दें क्योंकि इसे शामिल नहीं किया जाना ‘कायराना’ कार्य है जो सचाई को बाहर आने से रोकने का प्रयास है.
राजा ने चाको पर दलगत भावना अपनाने का आरोप लगाया. इससे पहले राजा ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नीतिगत निर्णयों की जानकारी थी. लोकसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट 29 अक्तूबर को सौंपी गई थी जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम को क्लिनचिट देते हुए कहा गया है कि राजा ने उन्हें भ्रमित किया.