25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की रैली के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बहराइच: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में रैली के दौरान हुए बम धमाकों के मद्देनजर आगामी आठ नवम्बर को बहराइच में होने वाली रैली के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं. रैली की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की रैली के […]

बहराइच: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में रैली के दौरान हुए बम धमाकों के मद्देनजर आगामी आठ नवम्बर को बहराइच में होने वाली रैली के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं.

रैली की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की रैली के लिये यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा-व्यवस्था पर सलाह देने तथा अन्य पहलुओं पर गौर करने के लिये गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर अपना काम शुरु कर दिया है.सूत्रों के अनुसार बहराइच के नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सुरक्षा के लिये केंद्रीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल की भी मदद ली जा रही है. प्रदेश की एण्टी सबोटाज टीम, एण्टी माइन यूनिट, बम निरोधक दस्तों तथा डाग स्क्वायड को बुला लिया गया है.

गौरतलब है कि गत 27 अक्तूबर को पटना में मोदी की रैली के स्थल समेत कई स्थानों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे जिनमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी तथा 20 अन्य जख्मी हुए थे.अधिकारी के अनुसार रैली में सुरक्षा को ‘फुलप्रूफ’ बनाने के लिये प्रदेश पुलिस के चार पुलिस अधीक्षक, आठ अपर पुलिस अधीक्षक, छह कम्पनी पीएसी, 800 होमगार्डस जवान, आठ अपर जिलाधिकारी तथा 25 उपजिलाधिकारी स्तर के अफसरों को बाहर से बुलाया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड :एनएसजी: कमाण्डो तथा गुजरात पुलिस के जवान रैली स्थल पर तैनात रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रैली के सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे हैं और रैली स्थल के सभी 15 ब्लाक क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरों की निगरानी में रहेंगे। किस भी तरह के अवांछित इलेक्ट्रानिक उपकरण को निष्क्रिय करने के लिये मैदान में शक्तिशाली जैमर लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें