हैदराबाद : मुजफ्फरनगर में हुई झड़पों के मद्देनजर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा का चिंताजनक दौर देखने को मिला. उन्होंने ऐसी स्थितियों से निबटने के लिए स्थानीय प्रशासन को मजबूत बनाने पर बल दिया.
मुखर्जी ने कहा, अंतर सामुदायिक संबंधों में भी गिरावट आयी है. इस तरह के तनाव का पता उनके शुरुआती चरणों में ही लगा लेने और उनसे तत्काल निपटने के जरूरी उपाय करने के लिए हमारे जिला स्तरीय और स्थानीय प्रशासन की सामर्थ्य को मजबूती देने की जरूरत है. मुखर्जी ने हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों की दीक्षांत परेड में यह बात कही.