नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति और जानेमाने वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम ने मंगलयान के सफल प्रक्षेपण पर आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सराहना की. ब्रहमोस मिसाइल सहित कई वैज्ञानिक परियोजनाओं से जुड़े रहे कलाम ने अपने संदेश में कहा कि भारत का मंगल यान ‘‘ 40 करोड़ किलोमीटर की यात्रा के महान मिशन पर है जिसकी आज सफल शुरुआत हुयी.’’
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इसरो एक दिसंबर को मिशन की चुनौतियों को पार कर लेगा जब यान को पृथ्वी की कक्षा के प्रभाव से मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा. कलाम ने कहा, ‘‘ मैं कामना करता हूं कि इसरो मंगल यान मिशन में कई और चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करे और इसकी प्रौद्योगिकी क्षमता मिशन उद्देश्यों को हासिल करे.