पुडुचेरी : पुडुचेरी की एक अदालत ने शंकररमण हत्याकांड की सुनवाई आज 12 नवंबर के लिये स्थगित कर दी. इस मामले में कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजयेंद्र सरस्वती मुख्य आरोपी हैं.
अदालत में आज की सुनवाई के दौरान जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र समेत 23 आरोपियों में से 15 आरोपी मौजूद थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी एस मुरुगन ने आज सुनवाई अगले मंगलवार के लिये स्थगित करते हुये निर्देश दिया कि सभी आरोपी उस दिन उपस्थित हों.
तमिलनाडु के कांचीपुरम में वरदराज पेरुमल मंदिर के प्रबंधक शंकररमण की मंदिर परिसर में तीन सितंबर 2004 को कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. यह मामला जब सुनवाई के लिए आया तो शंकररमण के पुत्र आनंद शर्मा ने एक याचिका सौंपी जिसमें कहा गया कि मामले में अदालत के फैसला सुनाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.