नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘पोल खोलने’’ संबंधी केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान पर भाजपा ने आज कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बहुत ही बचकाना आचरण बताया.
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और घोटालों के विभिन्न मामलों में मीडिया द्वारा संप्रग सरकार की पोल खोल दिए जाने से कांग्रेस पूरी तरह बौखला गयी है. उन्होंने नए कानून मंत्री कपिल सिब्बल को सलाह दी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के उपाय सोचने में समय बर्बाद करने की बजाय अपनी नई जिम्मेदारी को पूरा करने में ध्यान लगाएं.
सीतारमण ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह की ओर से उच्चतम न्यायालय के बारे में की गई टिप्पणियों पर भी सख्त आपत्ति जताई. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया है, कैट ने इन्टेलिजन्स ब्यूरो आफ चिकन कहा है. क्या हम अपने संस्थानों का अनादर नहीं कर रहे हैं? ’’