न्यूयार्क : एक अनुमान के अनुसार सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर 14.3 करोड़ खाते या एकाउंट गलत या नकली हैं और इनमें भी एक बड़ा हिस्सा भारत व तुर्की जैसे विकासशील देशों में है. फेसबुक ने खुद अमेरिकी बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को यह जानकारी दी है.
कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में उसकी वेबसाइट पर 119 करोड़ खाते हैं. उसके अनुमान से 7.9 प्रतिशत खाते नकली (डुप्लीकेट) हैं. इसी तरह 1.2 प्रतिशत खाते अवांछित हैं. कंपनी ने एसईसी को सूचित किया है, हमारा मानना है कि नकली या फर्जी खातों का प्रतिशत अमेरिका तथा ब्रिटेन जैसे विकसित बाजारों में काफी कम है जबकि भारत व तुर्की जैसे विकासशील देशों में यह काफी उंचा है.
कंपनी का कहना है कि उसके मासिक सक्रिय उपयोक्ता (एमएयू) 30 सितंबर 2013 तक 1.19 अरब रहे. कंपनी उस प्रोफाइल को डुप्लीकेट या नकली खाते में रखती है जो उपयोक्ता अपने मुख्य प्रोफाइल के अलावा रखता है. इस अमेरिकी कंपनी के अनुसार 30 सितंबर 2013 को समाप्त तिमाही में उसकी एकीकृत आय 60 प्रतिशत बढ़कर 2.02 अरब डालर हो गया.