नई दिल्ली : एयर मार्शल अरुप राहा भारतीय वायु सेना के अगले मुखिया होंगे. वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन की जगह लेंगे.26 दिसंबर 1954 को जन्मे 59 वर्षीय राहा का वायु सेना प्रमुख के रुप में कार्यकाल तीन साल रहने की उम्मीद है.
रक्षा मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सरकार ने एयर मार्शल राहा को एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन की सेवानिवृत्ति के बाद वायु सेना का अगला प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है.’’राहा वर्तमान में वायु सेना के उप प्रमुख हैं.