नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा चलेगा. कड़कड़डूमा कोर्ट ने केजरीवाल पर आरोप तय कर दिये हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी 2014 को होनी है. जाहिर है आरोप तय होने के बाद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है .
आरोप तय करने के दौरान अपराध कबूल न करते हुए आप नेता केजरीवाल ने मुकदमा लड़ने की हामी भरी. अक्टूबर 2012 में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेड़ा द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल किया था. इसमें एक टीवी साक्षात्कार के दौरान बढ़े हुए बिजली के दाम के मुद्दे पर कथित रूप से केजरीवाल द्वारा शीला दीक्षित को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने व उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया गया है.