अभाविप ने कॉलेज के सामने किया धरना–प्रदर्शन, कहा
साहिबगंज : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय प्रशासन, साहिबगंज कॉलेज के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो. यह बात विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री समीश यादव व नगर मंत्री श्रावण कुमार रमण ने कही.
सोमवार को कॉलेज के सामने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के निकट धरना का आयोजन विद्यार्थी परिषद ने किया था. छात्र नेता ने कहा कि सत्र 2011-14 के छात्र–छात्राओं को पहले सीबीसीएस में नामांकन लिया गया.
परीक्षा प्रपत्र पुराने सिस्टम से भराया गया, जिससे बहुत से छात्रों के विषयों को परिवर्तित कर दिया गया. साथ ही विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन ने भरोसा दिलाया था पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने पर परीक्षार्थी पर ज्यादा बोझ नहीं डाला जायेगा, लेकिन परीक्षा परिणाम में अधिकतम छात्र–छात्राओं को अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया. विद्यार्थी परिषद धरना के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से बीए–बीएससी पार्ट वन छात्रों को प्रमोट करते हुए डिग्री टू में नामांकन लेने की अनुमति देने की मांग की है.
मौके पर सुदर्शन गुप्ता, राहुल उरांव, सुमित कुमार पासवान, घनश्याम यादव, अरुप चटर्जी, रंजीत यादव, आशीष कुमार यादव, सुरेश कुमार, अजय कुमार मंडल, वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य थे.