रायबरेली : राहुल गांधी का अंदाज अपनाते हुए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका वड्रा ने आज अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के विभिन्न गांवों का अघोषित रुप से दौरा किया और वहां के बाशिंदों की समस्याओं को करीब से जानने की कोशिश की.
सूत्रों के मुताबिक अपने दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर पहुंचीं प्रियंका ने प्रशासन को सूचना दिये बगैर पाहो, धुरई, सगुनी, हरदी तथा सेमरी समेत अनेक गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चौपाल लगायी और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान वह यह आंकलन करती भी दिखीं कि ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है. गत आठ अक्तूबर को अपनी मां सोनिया के साथ रायबरेली आ चुकी प्रियंका ने धुरई गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों से मुलाकात भी की.
सूत्रों ने बताया कि प्रियंका ने सरैनी क्षेत्र के सेमरी गांव में बिजली आपूर्ति के लिये एक गैर सरकारी संगठन द्वारा लगाये गये सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमान प्रसाद भदौरिया के घर गयीं और एक अन्य पार्टी नेता अनन्त प्रसाद के हाल में हुए निधन पर शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि प्रियंका के भुएमउ गेस्ट हाउस में पार्टी के नगर तथा वार्ड अध्यक्षों एवं आम नागरिकों से भेंट करने की भी सम्भावना है.