23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट,बुंदेलखंड में है सोने की खान

मिनरल और माइंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार बुदेलखंड इलाके में करीब 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खनिज भंडार दबे होने का जिक्र है. कई जगहों पर सोने की खान होने की बात भी इस रिपोर्ट में कही गई है. गौरतलब है कि सोने के खजाने की तलाश […]

मिनरल और माइंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार बुदेलखंड इलाके में करीब 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खनिज भंडार दबे होने का जिक्र है. कई जगहों पर सोने की खान होने की बात भी इस रिपोर्ट में कही गई है. गौरतलब है कि सोने के खजाने की तलाश में उन्नाव के डौंडियाखेड़ामें खुदाई पिछले दिनों से जारी है मगर अभी तक सोना नहीं मिला है.

मिनरल और माइंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बुंदेलखंड के 7 जिलों झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट और ललितपुर में ये मिनरल मौजूद हैं. पूर्वी यूपी के ही सोनभद्र जिले में भी स्वर्ण भंडार मौजूद है. इस रिपोर्ट की माने तो ललितपुर में सोने की खदान की बात सामने आई है. ललितपुर में प्लैटिनम भी जबर्दस्त मात्रा में उपलब्ध है. सिलिका के भंडारों में झांसी ने बाजी मार रखी है. जिऑलजी और माइन्स निदेशालय के डायरेक्टर भास्कर उपाध्याय का कहना है कि हमने बुंदेलखंड और सोनभद्र जिले में सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार होने की संभावना है. राज्य सरकार इस पर नजर बनाए हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें