इंदौर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भावुक भाषणों को देश के अहम मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश करार देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कटाक्ष किया कि जनता ‘इमोशनल’ अत्याचार नहीं झेलना चाहती.
प्रदेश में राहुल की दो बड़ी रैलियों के अगले दिन जारी बयान में विजयवर्गीय ने कहा, ‘राहुल लगातार भावुक भाषण दे रहे हैं, ताकि इसके जरिये अहम मुद्दों से आम लोगों का ध्यान हटाया जा सके. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब देश में भ्रष्टाचार और महंगाई सरीखी समस्याएं पैर पसार रही थीं, तब उनकी भावुकता को क्या हो गया था.’उन्होंने कहा कि आज देश की जनता ‘इमोशनल’ अत्याचार नहीं झेलना चाहती.
लिहाजा राहुल को जनता को भावनात्मक रुप से ‘ब्लैकमेल’ करना बंद कर देना चाहिये.कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कल 24 अक्तूबर को प्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ और इंदौर में पार्टी की ‘सत्ता परिवर्तन’ रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखे हमले किये थे.