25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने की शांति के बाद पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एक की मौत

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने एक महीने से अधिक समय की शांति के बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान […]

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने एक महीने से अधिक समय की शांति के बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बगैर उकसावे के गोलीबारी की, सांबा सेक्टर के बीएसएफ नाका और असैन्य मजदूरों को निशाना बनाया जो भारतीय सरजमीं के अंदर निर्माण कार्य कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया. दोनों ओर से गोलीबारी शाम साढे पांच बजे थमी.बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक निर्माण कार्य में लगे तीन नागरिक गोलियां लगने से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक घायल की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई जबकि अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा.
साम्बा के एसएसपी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. अन्य घायलों का सांबा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा.’ एक महीने से अधिक की शांति के बाद पाकिस्तान की ओर से आज का संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ है. गौरतलब है कि बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच 12 सितंबर को हुई महानिदेशक स्तर की वार्ता के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन रुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें