नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा न्यायापालिका के बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताने से परहेज किया.
कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उनका बयान देखा नहीं है. दिग्विजय सिंह बड़े नेता हैं. अगर उन्होंने कुछ कहा है तो सोच समझ कर ही कहा होगा. इस बारे में वही बता सकते हैं.’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय ऐसी संस्था है जहां से कोई बात आती है तो उसका सम्मान सरकार और प्रेस सहित सभी करते हैं.