नयी दिल्ली : पाकिस्तान उच्चायोग ने आज यहां कहा कि समझौता एक्सप्रेस रद्द हो जाने की वजह से करीब 40 पाकिस्तानी यात्री राष्ट्रीय राजधानी में फंसे हुए हैं और उन्हें बस से यात्रा के लिए वीजा दिलाने के लिहाज से विदेश मंत्रालय से बातचीत चल रही है.
Advertisement
समझौता एक्सप्रेस रद्द होने से दिल्ली में फंसे 40 पाकिस्तानी यात्री
नयी दिल्ली : पाकिस्तान उच्चायोग ने आज यहां कहा कि समझौता एक्सप्रेस रद्द हो जाने की वजह से करीब 40 पाकिस्तानी यात्री राष्ट्रीय राजधानी में फंसे हुए हैं और उन्हें बस से यात्रा के लिए वीजा दिलाने के लिहाज से विदेश मंत्रालय से बातचीत चल रही है. उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि वह […]
उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि वह यहां फंसे नागरिकों को मदद और भोजन आदि पहुंचा रहा है. आयोग ने कहा, ‘‘पाकिस्तान उच्चायोग ने फंसे हुए पाकिस्तानी यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की बात विदेश मंत्रालय के साथ मामले को उठायी है.” उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि 18 यात्रियों की सूची पहले ही विदेश मंत्रालय को भेज दी गयी है और अनुरोध किया गया है कि पाकिस्तान लौटने के लिए बस की यात्रा के लिए वीजा दिया जाए.
दिल्ली-अमृतसर के बीच किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से समझौता एक्सप्रेस के अलावा नयी दिल्ली-अमृतसर शताब्दी जैसी कई ट्रेनें रद्द चल रहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement