मुम्बई: नरेंद्र मोदी और एडोल्फ हिटलर की तुलना करते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सिनेमा के माध्यम से भारत की फिर से ब्रांडिंग करने का गुजरात के मुख्यमंत्री का विचार उन्हें जर्मनी की फिर से ब्रांडिंग करने के लिए बर्लिन ओलंपिक का इस्तेमाल करने वाले हिटलर की याद दिलाता है.
तिवारी ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा , ‘‘एक व्यक्ति थे, भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के रुप में पेश किए गए उम्मीदवार, कुछ दिन पहले मुम्बई में थे. उन्होंने भारत की ब्रांडिंग करने के लिए भारतीय सिनेमा या फिल्म उद्योग के इस्तेमाल की बात कही, तब मुङो 1936 का यह विचार आया, कि एक अन्य व्यक्ति भी ब्रांडिंग के लिए बर्लिन ओलंपिक का इस्तेमाल करना चाहता था. ‘‘उन्होंने कहा, ‘‘स्वस्तिक का वह प्रतीक अब भी दुनियाभर में बहुत से लोगों को भयानक सपने के रुप में डराता है. ‘‘
तिवारी पर भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने पलटवार किया और कहा, ‘‘जहां तक भारत के इतिहास की बात है तो भारत ने जो एकमात्र तानाशाह देखा, वह इंदिरा गांधी थी. वह भी कांग्रेस के इतिहास का हिस्सा थी.’‘मोदी ने पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम में विज्ञापन गुरुओं, ब्रांड रणनीतिकारों और प्रबंधकों को ब्रांड भारत दुनिया के सामने ले जाने की अपील की थी.