नागापटनम : नागापटनम में कादावासाल स्थित श्री वर्धराजापेरुमल मंदिर से चार प्राचीन कांस्य मूर्तियां चोरी हो गयी हैं. पुलिस ने बताया कि पुजारी आज सुबह जब मंदिर आया तो देखा कि दरवाजे तोड़कर खोले गये हैं और मूर्तियां गायब हैं.
चोरी गयी मूर्तिया श्रीदेवी,बूदेवी,हनुमान और वर्धराजापेरुमल की हैं. उनकी सही कीमत का पता अभी नहीं लगाया जा सका है.