नयी दिल्ली: सर्व शिक्षा अभियान एवं कई अन्य योजनाओं के जरिये बच्चों को स्कूल पहुंचाने की तमाम कवायद के बावजूद 6 से 13 वर्ष के 80 लाख बच्चे अभी भी स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर हैं जिसमें करीब 18 लाख बच्चे मुस्लिम समुदाय के हैं.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईएमआरडी के सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि 2009 में मुस्लिम समुदाय के 18.75 लाख बच्चे स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर हैं जिनमें उत्तरप्रदेश के करीब 10 लाख बच्चे, पश्चिम बंगाल के 2.5 लाख बच्चे और बिहार के 2.3 लाख बच्चे स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर हैं.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने से कहा कि मंत्रालय 31 अक्तूबर 2013 को विभिन्न पक्षों के साथ इस विषय पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति की बैठक में चर्चा करेगा.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 7828 पंजीकृत मदरसों एवं मकतबों में अभी 10.1 लाख बच्चे पढ़ते हैं जबकि 4040 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों एवं मकतबों में 1.6 लाख मुस्लिम बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि इन्हीं स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सर्व शिक्षा अभियान के तहत मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी वाले 88 जिलों की पहचान की गई है और यहां बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2013.14 के दौरान 829220 लाख रुपये आवंटित किये गए हैं.