Advertisement
दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण इसे सांप्रदायिक रंग ना दें : संजीव बालियान
नयी दिल्ली: दादरी में गौमांस खाने की अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या किए जाने की घटना को ‘‘गलत और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने आज कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से गौवध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने […]
नयी दिल्ली: दादरी में गौमांस खाने की अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या किए जाने की घटना को ‘‘गलत और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने आज कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से गौवध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और कृषि राज्य मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को सांप्रदायिकता से नहीं जोडा जाना चाहिए. यह एक सामाजिक मामला है जो हिंदू समुदाय की भावनाओं से जुडा है.
यहां एक समारोह से अलग उन्होंने कहा, ‘‘मामले को सांप्रदायिकता और किसी पार्टी से नहीं जोडा जाना चाहिए. जो हुआ वह गलत और दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन ऐसी घटनाएं होती क्यों हैं? राज्य के किसी भी जिले को देखें, हर जगह बूचडखाने बना दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार कारगर कार्रवाई नहीं कर पा रही है.”
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को कारगर कार्रवाई करने की ताकीद की.यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस घटना को सांप्रदायिक रंग दिए जाने के हक में हैं, बालियान ने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं हूं. मैं इस मुद्दे को सांप्रदायिकता से नहीं जोडना चाहता. यह एक सामाजिक मुद्दा है और हिंदू समुदाय की भावनाओं से जुडा है. अच्छा होगा कि इसे उसी तरह से देखा जाए.” उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में गौवध पर प्रतिबंध है. इसे प्रभावी होना चाहिए. अगर गौवध होता है तो राज्य सरकार को कडी कार्रवाई करनी चाहिए.”
यह पूछे जाने पर कि क्या गौवध प्रतिबंध भाजपा के एजेंडा में है, बालियान ने कहा, ‘‘यह भाजपा का एजेंडा नहीं है. यह पूरे हिंदू समुदाय का मामला है. इस मुद्दे को भाजपा से नहीं जोडें.” पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के दादरी में 50 वर्ष के इखलाक के कथित गौमांस खाने की अफवाह फैलने के बाद भीड ने उसे पीट पीटकर मार डाला था . घटना में उसका पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement