25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी ने की दूसरे कैदी की हत्या

नासिक: हत्या मामले के आरोपी एक कैदी ने कल देर रात यहां एक केंद्रीय कारागार में छोटे से झगड़े को लेकर एक अन्य कैदी की हत्या कर दी.जेल अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने एक अन्य कैदी पर भी हमला करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]

नासिक: हत्या मामले के आरोपी एक कैदी ने कल देर रात यहां एक केंद्रीय कारागार में छोटे से झगड़े को लेकर एक अन्य कैदी की हत्या कर दी.जेल अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने एक अन्य कैदी पर भी हमला करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेल अधीक्षक एस वाई कार्णिक ने बताया कि मालेगांव निवासी और हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी सोपान पागारे ने लकड़ी की छड़ों से दो कैदियों पर देर रात एक बजे उस समय हमला किया जब वे अपने बैरक में सो रहे थे. इससे पहले सोपान का दोनों कैदियों से किसी छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था.सोपान आधी रात को उठा. उसने शौचालय से लकड़ी की एक छड़ निकाली तथा विशाल बालासाहिब चौधरी(28) और विजय इप्पर (22) पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों कैदी हमले में गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां विशाल की सुबह मौत हो गई.

अन्य घायल कैदी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. कार्णिक ने बताया कि नासिक रोड पुलिस ने पागारे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया है.उन्होंने बताया कि तीनों कैदियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के मामले दर्ज किए गए थे. वे न्यायिक हिरासत के तहत लंबे समय से जेल में बंद थे. कार्णिक ने बताया कि चौधरी के खिलाफ हत्या के मामले की सुनवाई नासिक अदालत में 24 अक्तूबर को शुरु होनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें