नयी दिल्ली : पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान जिंदा पकड़े गए आतंकी शौकत अहमद भट को एनआइए की टीम ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. एनआइए ने आतंकी शौकत के पोलीग्राफी टेस्ट के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी जिसे स्वीकार कर लिया गया. कोर्ट ने एनआइए को आतंकी शौकत का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है.
गौरतलब है कि अब एनआइए दिल्ली में आतंकी शौकत अहमद भट के बयानों का विश्लेषण करेगी और आतंकी का परीक्षण झूठ पकड़ने वाले मशीन से करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले जिंदा पकड़े गये आतंकी नावेद का भी पोलीग्राफी टेस्ट किया गया था जिसमें उसने पाकिस्तान के कई राज उगले थे.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले भट को एनआईए ने एक सितंबर को गिरफ्तार किया था. लश्कर -ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीसुब के जवानों की बस पर उधमपुर में हमला किया था. एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है.