नयी दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति की आठ सिंतबर को प्रस्तावित बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यकाल को एक साल के लिये बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो पिछले 18 साल से कांग्रेस का नेतृत्व कर रही सोनिया गांधी का मौजूदा कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है. जबकि जनवरी 2013 से पार्टी उपाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे राहुल गांधी पार्टी प्रमुख की कमान संभालने के लिये अभी तैयार नहीं है. ऐसे में आठ सिंतबर को होने वाली पार्टी की अहम बैठक के दौरान सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ाया जा सकता है.
सूत्रों की माने तो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व में बदलाव से वहां पार्टी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. गौर हो कि कुछ माह पहले अवकाश मना कर वापस लौटने के बाद से राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने को लेकर चर्चा तेज हो गयी थी.सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव सीडब्ल्यूसी बैठक में पेश किया जा सकता है और उसे मंजूरी दी जायेगी. वहीं राहुल गांधी एक साल तक देशभर में भ्रमण कर लोगों के मिजाज को समझने का प्रयास करेंगे. सूत्रो के मुताबिक बिहार और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा कदम उठा रही है.