नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के पूर्व सलाहकार सहित 15 लोग आज कांग्रेस में शामिल हो गए. पूर्व सलाहकार का नाम जम्मू–कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कथित घोटाले में भी सामने आया था.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी की ओर से जारी सूची के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के 15 लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है.
फारुख अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री काल में जम्मू क्षेत्र के भद्रवाह तहसील निवासी मोहम्मद असलम गोनी उनके सलाहकार हुआ करते थे. हालांकि घोटाले में इनका नाम आने के बाद अब्दुल्ला ने इनसे दूरी बना ली.