नयी दिल्ली: फैलिन चक्रवात के ओड़िशा तट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा में कटौती की है और वह आज यहां लौट आयेंगे. वह दुर्गापूजा के लिए पश्चिम बंगाल में अपने पैतृक गांव गये हुए हैं. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजामोनी ने यहां कहा कि फैलिन चक्रवात के आज शाम तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने के चलते मौसम की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति ने अपनी यात्रा में कटौती करने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आज शाम यहां पहुंच जायेंगे. वह कल यहां रामलीला मैदान में दशहरा के कार्यकम में हिस्सा लेंगे.