इलाहाबाद: संप्रग सरकार पर ‘‘कायर और डरपोक’’ होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही ‘‘पाकिस्तान अपनी धरती से संचालित आतंकवादी शिविरों को बंद करने को बाध्य’’ हो जाएगा.
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर साहसोन में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान अपनी धरती से संचालित आतंकवादी शिविरों को बंद करने को बाध्य हो जाएगा. देश को याद है कि जब भाजपा सत्ता में थी तो कारगिल घुसपैठ के दौरान देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया गया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमारी सरकार हमेशा कायर और डरपोक प्रतीत होती है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और म्यामां जैसे छोटे देश भी भारत को आंख दिखाने का दु:साहस कर रहे हैं.’’
नकवी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नौ वर्षों के शासन काल में घोटाले दर घोटाले ही उनकी उपलब्धि है.’’ समाजवादी पार्टी और बसपा पर प्रहार करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘दोनों दल कांग्रेस के ही घनिष्ठ मित्र हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाए कि संप्रग को लगातार समर्थन देकर उन्होंने सुनिश्चित किया है कि लोगों को सूचना के अधिकार और खाद्य सुरक्षा कानून जैसे वादों से छला जाए जबकि पार्टियां भ्रष्टाचार के अधिकार में संलग्न रहें.