नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है.राष्ट्रपति ने आज अपने संदेश में कहा, ‘‘दुर्गा पूजा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. आइये, हम इस दिन संप्रदायवाद, असहिष्णुता और मानव निर्मित भेदभाव की बुराइयों से उपर उठें. हम परस्पर सद्भाव, शांति और अहिंसा के प्रयोग और संवर्धन के प्रति स्वयं को समर्पित करें.
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की एकता में विश्वास के प्रति पुन: समर्पण तथा पंथ निरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रतिबद्धता, देवी दुर्गा के प्रति सर्वोत्तम श्रद्धा होगी. उन्होंने कहा, ‘‘देवी दुर्गा शक्ति का द्योतक और स्त्री शक्ति का प्रतीक है. दुर्गा पूजा हमारे समाज के नैतिक ताने बाने को सशक्त बनाये और हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे जिसमें महिलाओं का सम्मान हो और वे राष्ट्र निर्माण में समान रुप से योगदान देने के लिए सशक्त हों.’’