18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नायडू का ग्लूकोज चढ़वाने से इनकार,अस्पताल में जारी रहेगा अनशन

नयी दिल्ली : तेलंगाना गठन के विरोध में किये जा रहे अनशन के पांचवें दिन जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करवाये जाने के बाद तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ‘‘मामूली निर्जलीकरण’’ से पीड़ित हैं लेकिन उन्होंने इंटरावेनस ड्रिप लगवाने से इनकार कर दिया है. वह अपना अनशन जारी रखना चाहते हैं. डाक्टरों ने आज यह जानकारी दी. […]

नयी दिल्ली : तेलंगाना गठन के विरोध में किये जा रहे अनशन के पांचवें दिन जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करवाये जाने के बाद तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ‘‘मामूली निर्जलीकरण’’ से पीड़ित हैं लेकिन उन्होंने इंटरावेनस ड्रिप लगवाने से इनकार कर दिया है. वह अपना अनशन जारी रखना चाहते हैं. डाक्टरों ने आज यह जानकारी दी.

राममनोहर लोहिया अस्पताल में एक कार्डियोलाजिस्ट, दो फिजीशियन एवं चार रेजीडेंट डाक्टरों का एक दल 63 वर्षीय नायडू की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. नायडू आंध्र प्रदेश को विभाजित करने के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. चिकित्सकों ने कहा कि उनके स्वास्थ्य मानक सामान्यत स्तर पर है. लेकिन उनमें मामूली रुप से निजर्लीकरण पाया और उनके मूत्र में कीटोन 3प्लस था.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एच के कार ने बताया, ‘‘कीटोन 3प्लस संकेत करता है कि शरीर संरक्षित अंतिम कैलोरीज से ताकत ग्रहण कर रहा है. हम उन्हें इंटरावेनस डीएनएस एवं विटामिन देने का प्रयास करते करते थक गये हैं लेकिन वह इससे इनकार कर रहे हैं. वह अपना अनशन जारी रखे हुये हैं.’’ कार ने कहा कि उनका रक्तचाप 150:70, नब्ज 100 से अधिक, रक्त शक्कर 85, कीटोन 3प्लस है तथा उन्हें मामूली सा निजर्लीकरण है.


पुलिस ने नायडू को आंध्र भवन से हटाया

आंध्र प्रदेश विभाजन के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने के पांचवें दिन तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को आज यहां भारी हंगामे के बीच पुलिस ने आंध प्रदेश भवन से बलपूर्वक उठाकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

तेदेपा के नारेबाजी कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को वहां से हटाये जाने का विरोध किया. पार्टी के कार्यकर्ता करीब 50 पुलिसकर्मियों से उलझ गये तथा पुलिस को उस मंच तक पहुंचने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा जहां नायडू बैठे हुए थे.आंध्र प्रदेश भवन से नायडू को ले जाने वाली एम्बुलेंस की भारी सुरक्षा की गयी थी लेकिन महिला कार्यकताओं सहित उनके समर्थकों ने उसे घेर लिया.

तेदेपा कार्यकर्ता न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर तेलंगाना के नाम पर तेलुगु लोगों को बांटने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी एवं मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी की तस्वीर वाले राज्य सरकार के बैनरों को फाड़ दिया गया, चप्पल फेंकी गयी और पुतले फूंके गये.

इस अनशन के लिए परिसर में बनाये गये पंडाल के एक हिस्से को नाराज तेदेपा समर्थकों ने नीचे गिरा दिया. पुलिस ने बताया कि 63 साल के नायडू को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. उनके साथ तेदेपा सांसद एवं उनके रिश्तेदार भी गये.

आंध्र प्रदेश भवन परिसर में नायडू को अनशन से हटाने में पुलिस को करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. नायडू को जब पुलिसकर्मी एम्बुलेंस की ओर ले जा रहे थे तो महिला कार्यकर्ताओं ने उसका रास्ता रोक दिया.

उसके फौरन बाद कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी वहां आ गये और पांच पुलिस वाहनों की सुरक्षा में जा रही एम्बुलेंस वहां से तभी रवाना हो पायी जब पुलिस ने वहां से कार्यकर्ताओं को हटाया. पुलिस ने नायडू समर्थकों को चकमा देने के लिए अंतिम मिनट पर काफिले का रास्ता बदल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें