बरेली: नाबालिग लडकी से बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू के शाहजहांपुर स्थित आश्रम में तोडफोड की गयी.आसाराम प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह की हाल में हुई हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त नारायण पाण्डेय की गिरफ्तारी के बाद हुई इस घटना में पुलिस ने संदेह के आधार पर रद्रपुर गांव के ही रहने वाले परमेश्वर दयाल, मोहन तथा महेन्द्र नामक युवकों को हिरासत में लिया है.
बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक आर. के. एस. राठौर ने आज यहां बताया कि शाहजहांपुर शहर से सटे रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रद्रपुर गांव में स्थित आसाराम के आश्रम में कल शाम कुछ लोग ताला तोडकर घुस गये और तोडफोड की. उन्होंने बताया कि इस दौरान आसाराम का मंदिर भी तोड दिया गया और आश्रम में रखी साहित्य सामग्री को आग के हवाले कर दिया गया.
गौरतलब है कि आसाराम 16 साल की एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में सितम्बर 2013 से जेल में हैं. इस मामले के गवाह रहे कृपाल सिंह की गत 10 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आसाराम प्रकरण में अब तक नौ गवाहों पर हमला हो चुका है, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है.