18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्वतारोही नलिनी के नाम पर रखा जायेगा हिमालय की चोटी 5260 का नाम

पुणे : हिमालय की एक चोटी का नाम प्रसिद्ध पर्वतारोही नलिनी सेनगुप्ता के नाम पर रखा जायेगा. साठ साल से अधिक उम्र की नलिनी अब तक कई शिखरों पर चढाई कर चुकी हैं. संस्थान ने नलिनी की 1970 के बाद से युवाओं को पर्वतारोहण के लिए प्रेरित करने की कोशिशों के सम्मान में यह कदम […]

पुणे : हिमालय की एक चोटी का नाम प्रसिद्ध पर्वतारोही नलिनी सेनगुप्ता के नाम पर रखा जायेगा. साठ साल से अधिक उम्र की नलिनी अब तक कई शिखरों पर चढाई कर चुकी हैं. संस्थान ने नलिनी की 1970 के बाद से युवाओं को पर्वतारोहण के लिए प्रेरित करने की कोशिशों के सम्मान में यह कदम उठाया है.

शहर के एक नामी पर्वतारोहण संस्थान ‘गिरीप्रेमी’ के पर्वतारोहियों ने हिमालय के हमता दर्रा क्षेत्र में स्थित 5260 चोटी पर चढाई की जिसके बाद संस्थान ने इसका नाम नलिनी के नाम पर ‘माउंट नलिनी’ रखने का फैसला किया.

गिरीप्रेमी माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के समन्वयक और इसके माउंट एवरेस्ट अभियान के नेता उमेश जिरपे ने कहा, ‘ आमतौर पर पहली टीम जो किसी अनछुई चोटी पर पहुंचती है उसे उसका नामाकरण करने का सम्मान मिलता है. अब तक कई टीमों ने नई खोजें की हैं और नये पर्वतों पर चढाई की है. उन्होंने अपने प्रिय ईश्वर, स्थानीय देवी देवताओं और गांवों के नाम पर उनके नाम रखे हैं.’

जिरपे ने कहा,’ हमता दर्रा क्षेत्र में स्थित पीक 5260 खुद में एक चुनौती थ. हमने इसका नाम नलिनी सेनगुप्ता के नाम पर रखा है. पर्वतारोहण के प्रति उनका समर्पण एवरेस्ट की उंचाई से कम नहीं है. वह धन, उपकरणों और प्रोत्साहन की कमी जैसी बाधाओं को भी पार कर चुकी हैं.’ नलिनी यह समाचार पाकर बहुत खुश हुई.

उन्होंने कहा, ‘इसके बारे में जानकर पहले मुझे अजीब सा लगा लेकिन बाद में मुझे थोडा मजा आया. पर्वतारोहण मेरे खून में है.’ नलिनी ने कहा, ‘मैं एक सैन्य परिवार से हूं जिसने पीढी दर पीढी देश की सेवा की है. मूल रुप से हम दार्जिलिंग के रहने वाले हैं. मेरे मन में किसी साहसिक काम से जुडने की इच्छा थी. इसलिए मैं 1970 में उत्तरकाशी के नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग में पर्वतारोहण आधार शिविर पाठ्यक्रम से जुड गयीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें