नयी दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस ने आज कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह उसके खिलाफ चुनिंदा रुप से बातें लीक कर रही है और कहा कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी ने कभी भी पृथक राज्य के गठन का समर्थन नहीं किया था.
वाईएसआर कांग्रेस के नेता एम वी मैसूरा रेड्डी ने यहां संवाददातों से कहा, ‘‘उन्होंने तेलंगाना बनाने का कभी समर्थन नहीं किया. उन्होंने दूसरे राज्य पुनर्गठन आयोग के गठन के लिए काम किया था.’’ रेड्डी ने इस संबंध में अपनी बातों की पुष्टि के लिए दस्तावेज भी जारी किये. उन्होंने कहा कि आंधेरा प्रदेश के 60 फीसदी लोग राज्य के बंटवारे के खिलाफ हैं.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने माकपा, भाकपा, द्रमुक और भाजपा नेताओं से मुलाकात की और आंधेरा प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ अपनी बात रखी. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना पर मंत्रियों का जो समूह गठित हुआ है वह तटस्थ नहीं है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता को लेकर हमारे संदेह हैं क्योंकि जीओएम पार्टी लाइन पर चल रही है.
तदेपा प्रमुख एन चन्द्राबाबू नायडू के यहां चल रहे अनशन के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा कि तदेपा नेता भ्रम की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘तदेपा की कांग्रेस से मिलीभगत है लेकिन हमारा कांग्रेस से कोई कनेक्शन नहीं है.’’