होशंगाबाद(मप्र): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर राजनीतिक हमले जारी रखते हुए आज फिर जनता का आह्वान किया कि वह इस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंके.कांग्रेस की आज यहां आयोजित परिवर्तन रैली में सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश […]
होशंगाबाद(मप्र): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर राजनीतिक हमले जारी रखते हुए आज फिर जनता का आह्वान किया कि वह इस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंके.कांग्रेस की आज यहां आयोजित परिवर्तन रैली में सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में खराब हुए हालात दिन पर दिन बदतर होते गए हैं और लोगों को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
कांग्रेस महासचिव सिंह ने प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के लिए व्यावसायिक परीक्षा मण्डल में हुए घोटाले की वजह से बड़ी संख्या में मुन्नाभाइयों को मेडिकल कालेजों में प्रवेश मिल गया। स्थिति यह बन गई थी कि गरीब परिवारों के प्रतिभावान छात्रों को एमबीबीएस में प्रवेश ही नहीं मिला, जबकि रईस परिवारों के अपात्रों को प्रवेश मिल गया.उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को ‘घोषणावीर’ मुख्यमंत्री बताते हुए आरोप लगाया कि उनके विकास के दावे खोखले साबित हुए और उनकी योजनाओं से किसी को लाभ नहीं मिला.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार ने गहरी जड़ें जमा ली हैं और आज आम आदमी का कोई काम पैसे दिए बिना नहीं होता है. अब समय आ गया है, जब 25 नवंबर को लोगों को मतदान के जरिए इस सरकार का अपना जवाब देना है.केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि प्रदेश का औद्योगिक परिदृष्य बेहद निराशाजनक है और यहां कोई नया निवेश नहीं हो रहा है. हालात यह हैं कि भाजपा राज के दौरान जितने उद्योग बंद हुए, उनकी संख्या यहां नए खुलने वाले उद्योगों की संख्या से अधिक है. केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति अध्यक्ष सिंधिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की तेज लहर को देखा जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा घोषित अधिकांश योजनाएं एवं कार्यक्रम आम जनता तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं और लोग भाजपा की इस सरकार से तंग आ चुके हैं.