नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण अनुकूल रसायन, उच्च तकनीक वाली मशीनें और जैविक कूड़ा निष्पादन बैग जैसे इंतजाम किये जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने आधुनिक एवं हाई टेक मशीनरी का उपयोग करके साफ सफाई को लेकर फिर से ध्यान देने का फैसला किया है. कारपोरेशन पूरी प्रणाली को साफ सुथरा बनाने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है.
स्टेशनों पर तैनात सफाई दलों के सभी सदस्यों और सुपरवाइजरों को अब प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इस उददेश्य के लिए गुडगांव में ह्यब्रिटिश इंस्टीटयूट आफ क्लीनिंग साइंसेजह्ण का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम और कार्यशाला हर स्टेशन प्रबंधकों, ट्रेन रखरखाव डिपो प्रभारी और संचालन विभाग के अधिकारियों के लिए भी होगा.