होशियारपुर : होशियारपुर जिले के मंगूवाल गांव में आज तड़के एक मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने पीटीआई से फोन पर कहा, ‘ तीर्थयात्री हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी मंदिर से वापस लौट रहे थे और पंजाब में कपूरथला जिले के बेगोवाल जा रहे थे लेकिन रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए.’’
उन्होंने बताया कि ट्रक में क्षमता से अधिक तीर्थयात्री सवार थे. वाहन चालक ने पंजाब और हिमाचल की सीमा के पास ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
गिल ने बताया कि मृतकों में 13 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं.