नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज उम्मीद जताई कि यदि पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सत्ता में आते हैं तो भारत के पाकिस्तान से अच्छे संबंध जारी रहेंगे.
खुर्शीद ने कहा, लोकतांत्रिक चुनाव का जो भी परिणाम आएगा, भारत सरकार उसका स्वागत करेगी. हमारी सरकार के नवाज शरीफ के साथ संबंध थे. प्रधानमंत्री की तरफ से भी उन्हें मुबारकबाद दी जाएगी. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यदि वह (शरीफ) सत्ता में आते हैं तो अच्छे संबंध जारी रह सकते हैं.
शुरुआती चुनावी नतीजों में दूसरे दलों पर बड़ी बढ़त हासिल करने वाली पीएमएल-एन पार्टी के नेता नवाज शरीफ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं. शरीफ 1999 में सैन्य तख्तापलट का शिकार बन थे और उन्हें देश से निर्वासित कर दिया गया था. इस जीत से दोबारा उनकी शानदार वापसी हुई है.