नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सुरक्षा हालात और विकास संबंधी पहल का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड का दौरा करेंगे.
शिंदे झारखंड में विधि-व्यवस्था और माओवादियों द्वारा की जा रही हिंसा से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रांची का दौरा करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री, राज्यपाल सैयद अहमद, उनके दो सलाहकारों- के विजय कुमार एवं मधुकर गुप्ता और दूसरे वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे.
झारखंड में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार झारखंड में लगातार जारी हिंसा को लेकर चिंतित है. पिछले तीन सालों में माओवादियों ने वहां लगभग 200 लोगों की हत्याएं की है और 542 लोगों को अगवा किया.
अकेले पिछले चार महीनों में नक्सलियों ने 30 से अधिक लोगों को मार दिया और अपहरण की 55 घटनाओं को अंजाम दिया. शिंदे साथ ही झारखंड में चलायी जा रही केंद्र की विकास योजनाओं का भी जायजा लेंगे. नक्सलियों ने पिछले कुछ सालों में यहां बड़ी संख्या में स्कूलों, सड़कों, पुलों, स्वास्थ्य केंद्रों, टेलीफोन टावरों और सरकारी इमारतों को क्षतिग्रस्त किया है. विशेष पहल के तहत राज्य में बुनियादी संरचना और दूसरी विकास परियोजनाओं के पुनर्निमाण का काम शुरु किया गया है.