21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में बिजली को लेकर हाहाकार, कई रेलगाडि़यां रद्द

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. आंध्र प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. राज्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों से लगातार तीसरे दिन भी बिजली गायब रही. इसके चलते कई रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं. सोमवार […]

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. आंध्र प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. राज्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों से लगातार तीसरे दिन भी बिजली गायब रही. इसके चलते कई रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं.

सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक बिजली आपूर्ति हुई. विजयनगरम में शनिवार से जारी कर्फ्यू में सोमवार को एक घंटे की ढील दी गई. चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर जाने वालों श्रद्धालुओं को भी हड़ताल से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.वहीं दूसरी ओर वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी का हैदराबाद और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का दिल्ली में अनिश्चितकालीन अनशन जारी है.

50 हजार से अधिक बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने प्रदेश में करीब 4000 मेगावाट उत्पादन प्रभावित हुआ है. विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिले पूरी तरह से अंधेरे में डूबे रहे. तीनों जिले के करीब तीस लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. आंध्र के उत्तर तटीय जिलों में भी लोगों को दिक्कत हुई.

इसके अलावा सिरनाकुलम, ईस्ट गोदावरी, वेस्ट गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर, कडप्पा और अनंतपुर में ज्यादा असर पड़ा है. वहीं आंध्र सरकार और बिजली कर्मचारियों के संगठन संयुक्त कार्रवाई कमेटी (जेएसी) के बीच गतिरोध बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें