18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने चिदंबरम से राजन समिति की रिपोर्ट लागू करने को कहा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट छह सप्ताह के भीतर लागू करने को कहा है. इस रिपोर्ट में बिहार को अल्प विकसित राज्यों की श्रेणी में रखा गया है.नीतीश ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को भेजे पत्र में रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट पर […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट छह सप्ताह के भीतर लागू करने को कहा है. इस रिपोर्ट में बिहार को अल्प विकसित राज्यों की श्रेणी में रखा गया है.नीतीश ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को भेजे पत्र में रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट पर अमल करने का आग्रह किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं में केंद्र और राज्यों के हिस्से का अनुपात जिस प्रकार मौजूदा विशेष श्रेणी वाले राज्यों के लिये रखा गया है, अल्प विकसित राज्यों के लिये भी यही व्यवस्था की जानी चाहिये.

विशेष श्रेणी का दर्जा प्राप्त राज्यों को मौजूदा व्यवस्था के तहत केंद्र प्रायोजित योजनाओं में केवल 10 प्रतिशत हिस्सा देना होता है जबकि शेष 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार खर्च करती है. विशेष श्रेणी के राज्यों में योजना के तहत आवंटित कोष समाप्त भी नहीं होता है. नीतीश कुमार ने चिदंबरम से अतिरिक्त वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिये योजना आयोग को अतिरिक्त सकल बजटीय सहायता देने को भी कहा है. उन्होंने विशेष श्रेणी का दर्जा प्राप्त राज्यों में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिये अपनाये गये कर रियायतों के उपायों को अल्प विकसित राज्यों को भी दिये जाने का आग्रह किया.

दरअसल, नीतीश कुमार काफी समय से बिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने की वकालत करते रहे हैं. राज्य को यह दर्जा मिलने से केंद्र से अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी और उसका तेजी से विकास हो सकेगा. कुमार ने कहा कि यह काम अगले छह सप्ताह के भीतर कर दिया जाना चाहिये. राजन समिति की रिपोर्ट में बिहार को अल्पविकसित राज्य बताया गया है. रिपोर्ट में अल्पविकसित राज्यों को अधिक सहायता देने की सिफारिश की गई है और उनके प्रदर्शन के आधार पर इसे बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. नीतीश ने इस रिपोर्ट का स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें