फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में नहरपार के सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाईट्स टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर एक एयरहोस्टेस की मौत हो गई.पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इंदू लाम्बा एयरहोस्टेस है, उनकी शादी गत वर्ष 9 फरवरी को राहुल लाम्बा के साथ हुई थी.
बीती रात अचानक सोसायटी में रहने वाले लोगों को एक महिला के चीखने की आवाज सुनीं, जब सब बाहर आए तो उन्होंने देखा कि इंदु मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी. इसकी सूचना तुरंत उसके पति ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.