मसूरी : उत्तराखंड के मसूरी में स्थित आइएएस अकादमी में शुक्रवार शाम फायरिंग की गयी. इसमें आइटीबीपी के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक, आइटीबीपी के जवान ने अकादमी के गेट पर ड्यूटी दे रहे अपने साथियों पर फायरिंग की. इसमें एक जवान की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही अधिकारी की ओर से उसे सजा सुनाई थी जिससे वह काफी दुखी था. आरोपी कांस्टेबल चंद्रशेखर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में इस घटना को अंजाम देने के बाद एक राइफल और 70 कारतूस लेकर भाग गया है.